चंदौली: शनिवार को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने ऑटोलिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर चोरों को धर दबोचा. पुलिस ने पूछताछ के बाद चोरों की निशानदेही पर चोरी के दो ऑटो समेत छह वाहन बरामद किये. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी गई. सीओ पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि दोनों चोर महंगे शौक पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे.
महंगे शौक का लगा चस्का, गैंग बनाकर करने लगे चोरियां तो चढ़े पुलिस के हत्थे - autolifter gang in chandauli
चंदौली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार (autolifter gang in chandauli) किये हैं. ये लोग महंगे शौक पूरी करने के लिए दूसरों के दो पहिया वाहन चोरी करते थे.
![महंगे शौक का लगा चस्का, गैंग बनाकर करने लगे चोरियां तो चढ़े पुलिस के हत्थे Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17043139-thumbnail-3x2-image.jpg)
सीओ अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली पुलिस को पटनवा क्षेत्र में दो शातिर चोरों के होने की सूचना मिली. इसके बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र में जाल बिछाया और पटनवा तिराहे के पास से दो चारों को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान मिली जानकारी आधार पर पुलिस टीम ने एक स्थान से चोरी के दो ऑटो, तीन बाइक व एक स्कूटी बरामद की. इसके बाद पुलिस चोरी के वाहनों समेत चोरों को कोतवाली ले आई. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सत्या बियार मिर्जापुर व राहुल पासवान जैतपुरा वाराणसी के रूप में हुई.
इस बाबत सीओ ने बताया कि इससे पूर्व इन दोनों (autolifter gang in chandauli) कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. एक नाबालिग समेत दोनों युवक मौजू मस्ती और महंगे शौक़ पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे. ये आमतौर ऑटो स्टैंड में खड़ा रहते थे. इसी दौरान देखते ही देखते वाहन गायब कर देते थे. (mugalsarai up news)
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, बच्ची सहित तीन लोगों की मौत