उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ की बदसलूकी - auto drivers misbehaved with sangh pracharak

उत्तर प्रदेश के चंदौली में संघ प्रचारक और ऑटो चालकों में नोकझोंक हो गई. इस दौरान ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ जमकर गाली-गलौज की और उनके साथी की पिटाई कर दी. वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे कार्यकर्ताओं और ऑटो चालकों में आरपीएफ के सामने ही नोकझोंक भी देखने को मिली.

ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ की बदसलूकी

By

Published : Oct 5, 2019, 7:49 PM IST

चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ऑटो चालकों की मनमानी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आए दिन यात्रियों से बदसलूकी और मारपीट का मामले सामने आते रहते हैं. ताजा घटनाक्रम शुक्रवार का है. इस दिन ऑटो चालकों और संघ के प्रचारक के साथ नोकझोंक हो गई. इस दौरान ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ जमकर गाली-गलौज की. वहीं उनके एक साथी की पिटाई भी कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंचे कार्यकर्ताओं और ऑटो चालकों में आरपीएफ के सामने ही नोकझोंक भी देखने को मिली.

ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ की बदसलूकी.

क्या है पूरा मामला

  • मामला मामला दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का है.
  • ऑटो चालकों ने राष्ट्रीय स्तर के संघ प्रचारक शत्रुघ्न प्रसाद के साथ गाली-गलौज की.
  • यही नहीं शत्रुघ्न प्रसाद के साथी कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी.
  • आरपीएफ के सामने ही कार्यकर्ताओं और ऑटो ड्राइवरों में नोकझोंक भी हुई.
  • पीड़ित संघ प्रचारक मिशन 'मोदी अगेन पीएम' के राष्ट्रीय सह प्रशिक्षक प्रमुख हैं.
  • शत्रुघ्न प्रसाद इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के संघ प्रभारी हैं.
  • शत्रुघ्न प्रसाद वाराणसी में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ : दृष्टिहीन छात्रों ने किया धरना प्रदर्शन, व्यवस्थाओं को लेकर विश्वविद्यालय को घेरा

अवैध तरीके से संचालित हो रहे ऑटो स्टैंड पर कार्रवाई होना चाहिए. यहां पर हो रहे गलत कार्य पर प्रशासन की कड़ाई होनी चाहिए. सभी गलत काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, संघ प्रचारक

ABOUT THE AUTHOR

...view details