चंदौली: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ऑटो चालकों की मनमानी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. आए दिन यात्रियों से बदसलूकी और मारपीट का मामले सामने आते रहते हैं. ताजा घटनाक्रम शुक्रवार का है. इस दिन ऑटो चालकों और संघ के प्रचारक के साथ नोकझोंक हो गई. इस दौरान ऑटो चालकों ने संघ प्रचारक के साथ जमकर गाली-गलौज की. वहीं उनके एक साथी की पिटाई भी कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंचे कार्यकर्ताओं और ऑटो चालकों में आरपीएफ के सामने ही नोकझोंक भी देखने को मिली.
क्या है पूरा मामला
- मामला मामला दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया का है.
- ऑटो चालकों ने राष्ट्रीय स्तर के संघ प्रचारक शत्रुघ्न प्रसाद के साथ गाली-गलौज की.
- यही नहीं शत्रुघ्न प्रसाद के साथी कार्यकर्ता की पिटाई भी कर दी.
- आरपीएफ के सामने ही कार्यकर्ताओं और ऑटो ड्राइवरों में नोकझोंक भी हुई.
- पीड़ित संघ प्रचारक मिशन 'मोदी अगेन पीएम' के राष्ट्रीय सह प्रशिक्षक प्रमुख हैं.
- शत्रुघ्न प्रसाद इसके अलावा हरियाणा और राजस्थान के संघ प्रभारी हैं.
- शत्रुघ्न प्रसाद वाराणसी में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहे थे.