उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में ऑटो ड्राइवर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

पिछले दिनों हुई ऑटो ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड आरबी यादव अभी भी फरार बताया जाता है.

etv bharat
चंदौली में ऑटो ड्राइवर की हत्या:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/30-March-2022/14884544_thumbanil_2x1_image.jpg

By

Published : Mar 30, 2022, 10:37 PM IST

चंदौली:बलुआ पुलिस ने ऑटो ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल लाठी भी बरामद हुई है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. फिलहाल अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है. घटना का मास्टरमाइंड आरबी यादव अभी भी फरार है.

मोहनपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर ऑटो चालक को घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना के बाद सभी हत्यारोपी फरार हो गए. इसी क्रम में बुधवार को पुलिस ने पुलिस थाना क्षेत्र के महरौडा गांव के समीप चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी मुखबिर से सूचना मिली की ऑटो चालक की हत्या में शामिल दो वांछित भागने के फिराक में है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने सुदामा बाबा मंदिर के पास घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों हत्यारोपियों को धर दबोचा. इसकी पहचान धर्मेंद्र यादव औऱ सीताराम यादव मोहनपुरा गांव के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें:गाजीपुर के व्यापारी से 8 लाख की लूट मामले में पुलिस को मिले कई अहम सुराग, जानें क्या है मामला
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर उनके पास से बास की लाठी बरामद की है. पुलिस दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी और न्यायलय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया जबकि इस घटना से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने पहले ही जेल भेज दिया था. गौरतलब है कि पुलिस अबतक इस घटना के 3 अभियुक्तों को जेल भेज चुकी है. इस घटना का मास्टरमाइंड और नामजद आरोपी आर.बी यादव अपने रसूख के चलते अबतक फरार है. हालांकि बलुआ पुलिस उसकी जल्द गिरफ्तारी की बात जरूर कह रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details