चंदौलीः अलीनगर थाना क्षेत्र में अवांछनीय तत्वों की ओर से माहौल बिगाड़ने का मामला सामने आया है. सरस्वती पूजा के दौरान स्थापित मूर्ति को तोड़ दिया गया. इसके बाद एक पक्ष में खासा आक्रोश देखने को मिला. संप्रदाय विशेष के लोगों पर यह मूर्ति तोड़ने का आरोप लग रहा है. घटना से नाराज लोगों ने मुगलसराय-चंदौली जीटी रोड पर जाम लगा दिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया.
भाजपा विधायक साधना सिंह समेत आसपास के लोग जुट गए और हंगामा करने लगे. लोगों का कहना है कि इलाके के दबंग किस्म के लोगों ने मूर्ति तोड़ी है. मूर्ति तोड़ने का आरोप संप्रदाय विशेष के लोगों पर लगाते हुए कहा कि बगल के कुछ लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. लोग यहां दंगा कराने की साजिश रच रहे हैं. बीजेपी विधायक साधना सिंह ने इसे समाजवादी पार्टी की साजिश करार दे दिया. उनका कहना है कि सपा के लोग दंगा कराना चाहते हैं इसलिए यह साजिश रची है.