चंदौली:जिले में रविवार को दो पक्षों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें एसएचओ सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर उनकी जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है.
एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के अनुसार, रविवार को चन्दौली के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में पिछले दिनों चौकीदार के बेटे की तालाब में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसमें पड़ोस के एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच रविवार की देर रात मृतक बच्चे के परिजन आरोपित के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया.
वहीं, मामला बढ़ता देखकर दूसरे पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने में जुटी थी, तभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की भी की. सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच गए. सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के इस हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत करीब 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.