उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 : सपा ने चंदौली के 2 युवाओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी - अखिलेश यादव ने युवाओं पर जताया भरोसा

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी सभी फ्रंटल विंग में नए पदाधिकारियों को शामिल करके उन्हें जिम्मेदारी सौंप रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले में सपा ने युवजन सभा की राष्ट्रीय टीम में जिले के 2 नेताओं को शामिल किया गया है.

सपा ने चंदौली के 2 युवाओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी
सपा ने चंदौली के 2 युवाओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी

By

Published : Oct 18, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 10:46 PM IST

चंदौली :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर समाजवादी पार्टी सभी फ्रंटल विंग में नए पदाधिकारियों को शामिल करके उन्हें जिम्मेदारी सौंप रही है. इसी क्रम में चंदौली जिले में सपा ने युवजन सभा की राष्ट्रीय टीम में जिले के 2 नेताओं को शामिल किया गया है. जिसमें मुगलसराय निवासी खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव को युवजन सभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. जबकि चंदौली के धानापुर निवासी रमेश यादव को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. चंदौली के 2 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से जिले के स्थानीय नेता/कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने संतोष यादव को एक बार फिर समाजवादी युवजन सभा के 51 सदस्यीय टीम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. संतोष यादव को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. उपाध्यक्ष बनने के बाद संतोष यादव ने कहा, कि पार्टी द्वारा उन्हें राष्ट्रीय स्तर का जिम्मेदारी सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी का निर्वहन वह इमानदारी और लगन से करेंगे. उन्होंने कहा, कि पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी सौंपकर प्रदेश भर में युवा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का भी काम किया है.

संतोष यादव


बता दें, कि छात्र राजनीति शुरुआत करने वाले संतोष यादव 2004 में समाजवादी छात्र सभा के अध्यक्ष चुने गए थे. 2006 में बसपा शासन काल में वह एलबीएस पीजी कॉलेज मुगलसराय छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन चुनाव स्थगित होने पर इनको मायूसी हाथ लगी. 2008 में समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष चुने गए. तत्पश्चात 2011 में समाजवादी छात्र सभा में प्रदेश सचिव के पद पर रहे. वहीं 2013 में लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव बनाए गए. इसके बाद वह वर्ष 2014 में सपा सरकार में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं.

रमेश यादव को बनाया गया युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव
अमरोहा जिले के सोनहुली निवासी रमेश यादव 'बबलू' को समाजवादी युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. राष्ट्रीय सचिव नियुक्त होने की जानकारी होते ही क्षेत्र के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई. रमेश यादव मौजूदा समय में सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में संगठन के मजबूत करने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्हें छत्तीसगढ़ कोटे से ही यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रमेश यादव

रमेश यादव ने राजनीति का की शुरुआत धानापुर क्षेत्र से ही शुरू की थी. जिले में समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. पार्टी के लिए निष्ठा और लगन को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने उन्हें संगठन के लिए छत्तीसगढ़ भेजा था. जहां पिछले काफी दिनों से वह संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे है. इस बीच पार्टी ने युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव के रूप में एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी दी है.

इसे पढे़ं- महंत नरेंद्र गिरि मौत के मामले में CBI की अर्जी खारिज, आनंद गिरि की पालीग्राफ टेस्ट के लिए CJM कोर्ट से मांगी थी अनुमति

Last Updated : Oct 18, 2021, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details