उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानिए क्यों परिवार संग दर-दर भटक रहा सेना का जवान - army jawan wandering

एक तरफ जहां सेना के जवान देश की रक्षा के लिए जान देने से भी नहीं कतराते, देशवासियों के लिए हर चुनौती का डट कर सामना करते हैं तो वहीं सूबेदार के पद पर तैनात एक जवान बुजुर्ग पिता के साथ अपनी जमीन संबंधित मामले का निस्तारण के लिए थाना सहित अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहा है. मामले में जवान ने जनपद के उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है.

दर-दर भटक रहा सेना का जवान
दर-दर भटक रहा सेना का जवान

By

Published : Jul 25, 2021, 5:13 AM IST

चन्दौली: एक तरफ जहां हमारे देश की सेना के जवान अपने देश की रक्षा के लिए जान देने से भी नहीं कतराते, देशवासियों के लिए हर चुनौती का डट कर सामना करते है, उसी देश के जवान के परिवार को अपने ही गृह जनपद एक छोटे से काम के लिए दर-बदर की ठोकरे खानी पड़ रही हैं, जबकि केंद्र सरकार सेना के हितों में सुविधाओं के लिए कवायद करते नजर आती है.

दर-दर भटक रहा सेना का जवान
ताजा मामला चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां के पीपरी गांव निवासी सेना के जवान लक्ष्मीकांत तिवारी को अपने बुजुर्ग पिता के साथ अपनी जमीन संबंधित मामले का निस्तारण के लिए थाना सहित अधिकारियों के ऑफिस का चक्कर काटना पड़ रहा है. लक्ष्मीकांत तिवारी सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं.जवान लक्ष्मीकांत तिवारी और उनके पिता बताते हैं कि उनके गांव में रास्ता बनाने का काम चल रहा है. आरोप है कि रास्ता बनाने वाले रास्ता सीधे न बना कर उनके जमीन से होते हुए रास्ते का निर्माण कर रहे हैं. जिस जमीन पर स्टे लगा हुआ है. जवान लक्ष्मीकांत व बुजुर्ग पिता ने बताया कि कुछ लोग जबरजस्ती तथा बलपूर्वक उनके जमीन में पक्का रास्ता बनवाना चाहते हैं, तथा मारने-पीटने की धमकी भी देते रहते हैं.जवान के पिता ने बताया कि इस अवैध निर्माण को लेकर उन्होंने सदर कोतवाली, उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं समाधान दिवस में एप्लीकेशन दिया पर कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला. उन्होंने बताया कि कार्रवाई न होने से हम लोग न्याय पाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय आए हैं. जवान लक्ष्मीकांत तिवारी ने बताया कि उक्त मामले को लेकर पठानकोट में चल रही ड्यूटी से मैं छुट्टी लेकर आया हूं. उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में डीएम संजीव सिंह को अवगत कराया गया है तथा डीएम से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिला है. देखना अब ये है क्या डीएम मामले में कोई एक्शन लेते है या ये भी सिर्फ एक कोरा आश्वासन बन कर रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details