चंदौलीः जनपद पशु तस्करी का ट्रांजिट जोन बन गया है. पुलिस भी इन तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर धरपकड़ का प्रयास करती रहती है, लेकिन पुलिस की यह कार्रवाई कभी-कभी जानलेवा हो भी जाती है. मंगलवार को शहाबगंज पुलिस तस्करों के खिलाफ कॉम्बिंग करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन वाहनों में 11 मवेशी बरामद हुए हैं. खास बात यह रही की इस कार्रवाई के दौरान पशु तस्करों की गाड़ी पुलिस टीम को कुचलने के प्रयास में नहर में पलट गई.
एसपी चंदौली अमित कुमार के अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के क्रम में शहाबगंज पुलिस मुखबिर की सूचना पर बिहार बॉर्डर से गांव तियरा के समीप पशु तस्करों की कॉम्बिंग कर रही थी. इस दौरान तीन वाहन पिकअप, बोलेरो, सूमो आती दिखाई दी. जिसे रुकने का इशारा किया तो बजाय गाड़ी रोकने के उसकी स्पीड और बढ़ा दी. पुलिस पार्टी को कुचलने का प्रयास करते हुए भागने लगे. हालांकी पुलिस कर्मियों ने खुद को सुरक्षित बचाते हुए पीछा किया. इस दौरान पशु तस्करों की एक बोलेरो में नहर में पलट गई. जिससे पुलिस महकमें समेत पशु तस्करों में हड़कंप मच गया. वहीं घटना के बाद मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सभी तस्करों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई.