चन्दौली : जल निकासी की समस्या से जूझ रहे नाराज वार्डवासियों ने सभासद पति को बंधक बना लिया. इसके बाद सभी ने विकास नहीं तो लोकसभा चुनाव में वोट नहीं के नारे लगाए. मामला पंडित दीनदयाल उपाधयाय नगर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर वार्ड का है. लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और सभासद के खिलाफ के नारेबाजी की. उन्होंने वार्ड की समस्याओं के लिए चेयरमैन और सभासद को जिम्मेदार ठहराया है.
चंदौलीः लोगों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार का किया ऐलान, सभासद के पति को बनाया बंधक - loksabha election 2019
चन्दौली में जल निकासी की समस्या से जूझ रहे नाराज वार्डवासियों ने सभासद पति को बंधक बना विकास नहीं तो लोकसभा चुनाव में वोट नहीं के नारे लगाए. मामला पंडित दीनदयाल उपाधयाय नगर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर वार्ड का है जहां वार्ड की समस्याओं के लिए लोगों ने नगर पालिका चेयरमैन और सभासद के खिलाफ के नारेबाजी कर उन्हें जिम्मेदार ठहराया.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका क्षेत्र के चतुर्भुजपुर वार्ड में जल निकासी की समस्या से जूझ से वार्डवासी काफी गुस्से में हैं. बार-बार शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर नाराज लोगों ने वार्ड की सभासद के पति बीरू रावत को रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया. लोगों ने चेताया कि वार्ड में जल निकासी की समस्या से निजात नहीं मिला तो इस बार लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. लोगों का कहना था कि जल भराव की शिकायत कई बार नगर पालिका की ईओ से लेकर चेयरमैन और सभासद तक कर चुके हैं, लेकिन कोई भी उनकी समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
क्षेत्र में विकास के बाबत जब बंधक बनाए गए वार्ड सभासद के पति बीरू रावत से पूछा गया तो उन्होंने विकास के लिये दिए जा रहे धन में अनदेखी का आरोप चेयरमैन पर लगाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से सटे हुए वार्ड की अनदेखी की जा रही है. जहां दूसरे वार्डो को काफी रुपये दिए गए वहीं इस वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है. हर बार नगर पालिका में होने वालों जनप्रतिनिधि बोर्ड की बैठक में विकास और साफ-सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किये जाते हैं, बावजूद इसके नगर की स्थिति बदतर है.