चंदौली:मुख्यालय से सटे बरठा–पुरवां संपर्क मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों व जिला प्रशासन के बीच चल रही खींचतान के बीच एक व्यक्ति की जान चली गई. वृद्ध शेर बहादुर सिंह 3 अक्टूबर को बाइक से अपने गांव पुरवां जा रहे थे. तभी संपर्क मार्ग के अनिर्मित हिस्से में गड्ढे में गिर गए. जिससे उनके कुल्हे व आंत में गंभीर चोट आई थी. उन्हें इलाज के लिए वाराणसी में भर्ती कराया गया. जहां गुरुवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्यालय स्थित धरना स्थल पर शव रखकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. धरना–प्रदर्शन की सूचना भारी फोर्स पहुंच गई. साथ ही नायब तहसीलदार ध्रूवेस कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से शव का अंतिम संस्कार करने की गुजारिश की. साथ ही खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त करवाने का आश्वासन दिया. जिसपर ग्रामीणों ने सहमति जताई और धरने को समाप्त किया.