उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मत्स्य मंडी के टेंडर में देरी पर नाराज मंत्री संजय निषाद, कहा- PM की महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करें अफसर - PM ambitious project a reality

कैबिनेट मंत्री डॉ.संजय निषाद ने चंदौली की नवीन मंडी समिति का निरीक्षण किया. मंड़ी में मत्स्य मंडी के टेंडर में देरी होने पर मंत्री निषाद ने नाराजगी जाहिर करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि टेंडर की प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए निर्माण शुरू करें. ये पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसमें देरी होने पर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े होंगे.

etv bharat
मंडी समिति का निरीक्षण करते संजय निषाद

By

Published : Jun 21, 2022, 7:18 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित नवीन मंडी समिति का निरीक्षण करने पहुंचे. जहां बहुप्रतीक्षित अल्ट्रा मॉडल मस्त्य मंडी के लिए चिन्हित जमीन पर निमार्ण कार्य के लिए अफसरों से चर्चा की. वहीं, टेंडर में देरी होने की वजह से मंत्री निषाद ने नाराजगी जताते हुए अफसरों को सख्त लहजे में निर्देशित किया कि टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण कराने के साथ ही निमार्ण आरंभ कराएं. क्योकि ये प्रधानमंत्री मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना है. इसके लंबित होने पर अफसरों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगेगा.

नवीन मंडी में अल्ट्रा मॉडल मत्स्य बिल्डिंग देश की पहली ऐसी आधुनिक इमारत होगी. जहां एक छत के नीचे सभी सुविधाएं होंगी. पूरी बिल्डिंग सेंट्रली वातानुकूलित होगी. ऊर्जा बचाने के लिए चार सौ किलोवाट का सोलर पावर भी लगाया जाएगा. आने-जाने के रास्ते अलग-अलग होंगे. मछलियों की दुर्गंध न फैले, इसके लिए भी विशेष प्रबंध होगा. सॉलिड और लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट का विशेष ख्याल रखा जाएगा.

चंदौली में देश की सबसे बड़ी अल्ट्रा मॉडल मत्स्य मंडी बनने से पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर मत्स्य पालन करने वालों को सुविधा मिलेगी. साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार का सृजन भी होगा. मंडी का निर्माण दस हजार वर्ग मीटर जमीन में लगभग 62 करोड़ रुपये की लागत का होगा. इस बिल्डिंग में मछली पालन के तरीकों, मार्केटिंग, तकनीक, एक्सपोर्ट से लेकर मछली के कई प्रकार की डिश पकाने और खाने तक की सुविधा होगी.

यह भी पढ़ें:महापौर की बड़ी कार्रवाई, हाउस टैक्स में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी को हटाया

मंगलवार को निरीक्षण के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने अफसरों को मंडी समिति में साफ-सफाई रखने पर जोर दिया. बोले, जब देश के पीएम स्वच्छता अभियान को लेकर सजग हैं, तो अफसरों को भी सक्रिय रहना होगा. इस दौरान डीएम संजीव सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण सहित अन्य अफसर मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details