चंदौली: जिले की नवीन गल्लामंडी परिसर के सामने धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल धान खरीद चालू कराने की मांग की. इस दौरान कई घंटे हाईवे जाम होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे.
किसानों का कहना है कि धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. मंडी परिसर में रखा हुआ धान भींग गया है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने धान की खरीद न करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि खरीद को लेकर बार-बार बदले जा रहे नियमों से दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी आरएमओ की शह पर क्रय केंद्र प्रभारी किसानों के धान खरीद के बजाय मिलरों का धान खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें समस्या हो रही है.
अपनी मांगों को लेकर किसानों के अड़े रहने के बाद प्रशासन ने किसानों के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के टोकन से धान की खरीद की मांग को स्वाकीर कर लिया. इसके बाद किसानों ने वहां से हटने का फैसला किया. वहीं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था को चालू कराया.