उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे किया जाम, अधिकारियों के आश्वासन के बाद हटे किसान - चंदौली लेटेस्ट न्यूज

चंदौली में नवीन गल्लामंडी परिसर के सामने धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे.

धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे किया जाम
धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने नेशनल हाइवे किया जाम

By

Published : Dec 30, 2021, 7:46 PM IST

चंदौली: जिले की नवीन गल्लामंडी परिसर के सामने धान खरीद न होने से नाराज किसानों ने गुरुवार को नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. किसानों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्काल धान खरीद चालू कराने की मांग की. इस दौरान कई घंटे हाईवे जाम होने के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे.

किसानों का कहना है कि धान खरीद को लेकर जिला प्रशासन गंभीर नहीं है. मंडी परिसर में रखा हुआ धान भींग गया है. इससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने धान की खरीद न करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि खरीद को लेकर बार-बार बदले जा रहे नियमों से दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी आरएमओ की शह पर क्रय केंद्र प्रभारी किसानों के धान खरीद के बजाय मिलरों का धान खरीद रहे हैं, जिससे उन्हें समस्या हो रही है.

जानकारी देते हुए किसान

अपनी मांगों को लेकर किसानों के अड़े रहने के बाद प्रशासन ने किसानों के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के टोकन से धान की खरीद की मांग को स्वाकीर कर लिया. इसके बाद किसानों ने वहां से हटने का फैसला किया. वहीं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने जाम खुलवाकर यातायात व्यवस्था को चालू कराया.



मामले में एसडीएम सदर अविनाश कुमार ने बताया कि बीते बुधवार को जिला विपणन अधिकारी अनूप श्रीवास्तव के साथ कुछ किसानों ने अभद्र बर्ताव किया था. इसे लेकर विभाग के लोग हड़ताल पर थे. इस वजह से गुरुवार को धान खरीद प्रक्रिया ठप हो गई. इसी बीच नवीन मंडी पहुंचे किसानों को जब इसकी जानकारी हुई तो वो प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए.

यह भी पढ़ें- किसानों ने गन्ना अधिकारी की निकाली शव यात्रा, इस बात को लेकर है किसानों की नाराजगी..

एसडीएम ने बताया कि देखते ही देखते किसानों की भीड़ लग गई और किसानों ने पूरी मंडी को घेर लिया. इसके बाद उन्होंने नेशनल हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि किसानों की धान खरीद की मांग को स्वीकार कर लिया गया है. जो धान मंडी के अंदर पड़ा है, उसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार के टोकन से खरीदा जाएगा. इससे बारिश में किसानों की उपज बर्बाद न होने पाए. एसडीएम ने कहा कि किसानों की सहूलियत का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details