चंदौली:जिले में लगातार हो रही बिजली कटौती के बीच सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का राजनीतिक स्टंट सामने आया है. मच्छर काटने से तंग आकर उन्होंने सैयदराजा पावर हाउस पर ताला लगा दिया है. इस संबंध में अपना एक विडियो जारी कर सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि काले अंग्रेजों के साथ कानून की बात करेंगे तो यह मार डालेंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कानून तोड़ने में कोई बुराई नहीं है. इसलिए मैं यहां आकर ताला लगा दिया हूं. साथ ही आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली के बिल की दर में बढ़ोतरी की गई है. बकाए दारों पर कारवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है. आरसी जारी की जा रही है, नीलामी हो रही है, लेकिन बिजली नहीं मिल रही है. उन्होंने जनता से भी अपील की है की वह अपने संबंधित पावर हाउस पर जाकर ताला लगाएं.
दरअसल, जिले में इन दिनों दिन और रात में बिजली की कटौती में व्यापक वृद्धि देखने को मिल रही है. इस अनियमित विद्युत कटौती से खफा सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह डब्लू शनिवार की सुबह सैयदराजा विद्युत उपकेंद्र पहुंचे और उपकेंद्र से सम्बद्ध सभी फीडरों की बिजली काट दी. जिसके बाद उपकेंद्र पर ताला जड़कर चाभी सैयदराजा थाने में जमा करा दिया. उन्होंने कहा कि यह ताला मनोज का नहीं बल्कि जनता का ताला है. जो आज सैयदराजा उपकेंद्र पर जड़ा गया है. यदि जल्द बिजली सहित जनता से जुड़ी अन्य व्यवस्थाएं पटरी पर नहीं आई तो जनता ऐसे ही एक-एक कर सभी सरकारी दफ्तरों व संस्थानों पर अपना ताला जड़ देगी.
उनका आरोप था कि योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल 24 से 25 घंटे बिजली देने का दावा करते हैं और शुक्रवार की रात सैयदराजा नगर सहित पूरे इलाके की जनता ने बिजली कटौती का दंश झेला है, जिसमें मैं भी शामिल हूं. जनता की समस्याओं को देखते हुए मैंने पावर हाउस पर तालाबंदी का काम किया है.