उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: एम्बुलेंस पलटने से मरीज की मौत, तीन लोग घायल

चंदौली में नेशनल हाइवेज-2 पर अनियंत्रित एम्बुलेंस पलट गई. एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर और अन्य दो तीमारदार घायल हो गए. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.

ambulance accident in chandauli
बिहार के सासाराम से वाराणसी जा रहा था एम्बुलेंस

By

Published : May 21, 2020, 4:42 PM IST

चंदौली: बिहार के सासाराम से एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए एक परिवार वाराणसी के बीएचयू जा रहा था. इस दौरान एम्बुलेंस जैसे ही चन्दौली के झांसी गांव के समीप पहुंची. एनएच-2 पर बने ब्रेकर की वजह की एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और पास खड़े एक ट्रक में टकराते हुए पलट गई.

इस सड़क हादसे में महिला मरीज की मौत हो गई, जबकि उसके तीमारदार माता-पिता चोटिल हो गए. मरीज का नाम दया देवी बताया जा रहा है. घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया.

सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद एनएच-2 पर आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details