चंदौली: बिहार के सासाराम से एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए एक परिवार वाराणसी के बीएचयू जा रहा था. इस दौरान एम्बुलेंस जैसे ही चन्दौली के झांसी गांव के समीप पहुंची. एनएच-2 पर बने ब्रेकर की वजह की एम्बुलेंस अचानक अनियंत्रित हो गई और पास खड़े एक ट्रक में टकराते हुए पलट गई.
चंदौली: एम्बुलेंस पलटने से मरीज की मौत, तीन लोग घायल
चंदौली में नेशनल हाइवेज-2 पर अनियंत्रित एम्बुलेंस पलट गई. एंबुलेंस में सवार मरीज की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर और अन्य दो तीमारदार घायल हो गए. इस दौरान करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
बिहार के सासाराम से वाराणसी जा रहा था एम्बुलेंस
इस सड़क हादसे में महिला मरीज की मौत हो गई, जबकि उसके तीमारदार माता-पिता चोटिल हो गए. मरीज का नाम दया देवी बताया जा रहा है. घटना के बाद एम्बुलेंस चालक मौके से फरार हो गया.
सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ लग गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद एनएच-2 पर आवागमन सुचारू रूप से चालू किया जा सका.