उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव पहुंचे मनराजपुर, कहा- पुलिस की दबंगई और दबिश की वजह से गई बेटी की जान - चंदौली की खबरें

मनराजपुर कांड के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चंदौली पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

etv bharat
अखिलेश यादव

By

Published : May 9, 2022, 6:49 PM IST

चंदौलीः मनराजपुर कांड के बाद सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चंदौली पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया. साथ ही इस पूरे मामले की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की. अखिलेश यादव ने कहा कि परिवार के सदस्य दुखी और परेशान हैं. उन्होंने अपनी बेटी खोई है और बहन अभी भी सदमे से बाहर नहीं आ पाई. बेटी ने अभी तक ठीक से खाना नहीं खाया. बेटी बार-बार रोने लगती है और वही घटना याद करने लगती है. उत्तर प्रदेश पुलिस दबिश के नाम पर दबंगई कर रही है.

उन्होंने कहा कि कन्हैया यादव राजनैतिक दबाव के कारण जिला बदर किए गए. पुलिस को यह अधिकार किसने दिया कि वह घर में घुसकर मारपीट करेगी. बेटी की जान पुलिस की दबंगई और दबिश की वजह से गई. पुलिस के कारनामे की वजह से बेटी की जान गई. जब से यह सरकार बनी है तब से पुलिस कहानी बनाने में लगी हुई है.

अखिलेश यादव
ललितपुर घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि क्या कोई इसको भूल सकता है. थाने में बेटियों के साथ रेप हो रहा है. एटा में भी इसी तरह का मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ यूपी में हो रहे हैं. सबसे ज्यादा फेक एनकाउंटर यूपी में हो रहे हैं. ह्यूमन राइट कमीशन और महिला आयोग से सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को मिली है. जिस पुलिस का उपयोग चुनाव जीतने के लिए किया जा रहा हो. वह पुलिस अपराध करेगी और उसे सरकार नहीं रोक पाएगी. थानों में दलाली का सेंसेक्स बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस में जाति के आधार पर कार्रवाई हो रही है.

पढ़ेंः अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ललितपुर में कह रहे थे कि रामराज्य आ गया है. यहां पर उनकी ही सरकार की पुलिस ने एक बेटी के साथ बलात्कार कर दिया. मुख्यमंत्री जी उस जगह पर जाकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. मुख्यमंत्री से जब शिकायत की गई कि अधिकारी बेपनाह लूट रहे हैं. तो मुख्यमंत्री अपने जनप्रतिनिधियों से ही कहते हैं कि पहले तुम दलाली रोक लो. इन अधिकारियों को मैं सुधार दूंगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं कि जो सरकार बुलडोजर लेकर घूम रही है. वह ललितपुर के थाने पर कब बुलडोजर चलाएगी. वह सैयदराजा के इन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कब चलेगा. वाराणसी में उन लोगों से मिलूंगा. जो लोग इलेक्शन के दौरान ईवीएम की शिकायत पर आंदोलन करने गए थे. उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. मैं उन कार्यकर्ताओं से भी मिलूंगा. चंदौली में बैंक के लॉकर चोरी पर बोले कहा बीजेपी की सरकार जब जब बनती है, बैंक लूटते हैं.

चंदौली घटना पर पुलिस पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस कोई भी कहानी बना सकती है. परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिए. क्योंकि पुलिस से इस परिवार को खतरा है. हाईकोर्ट के जज की मॉनिटरिंग में जांच होनी चाहिए. हमें सरकारी जांच पर भरोसा नहीं है. हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच होगी तो उनको न्याय मिल सकता है.

पढ़ेंः अखिलेश यादव वाराणसी पहुंचे, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर योगी सरकार पर बोला हमला

उन्होंने कहा कि यह सरकार कुछ भी कर सकती है, कोई भी रिपोर्ट बदलवा सकती है. अब बेटी का दाह संस्कार हो गया. क्या दोबारा जांच कर पाएगा कोई? क्या हमने हाथरस नहीं देखा, जबरदस्ती पुलिस और प्रशासन ने मिलकर बेटी का दाह संस्कार करा दिया था. आखिरकार यह परिवार भी जानना चाहता है कि इतनी जल्दी क्या थी. क्या बेटी खुद ही आत्महत्या कर लेगी. उसकी इतनी पिटाई हुई की मौत हो गई. उसकी पीठ पर जो मार्क है, उसके गले पर जो मार्क हैंग करने वाला निशान लेगा. इसलिए इनकी जांच पर हमें भरोसा नहीं है. जब थाने में बलात्कार हो जाए, तो ऐसे में पुलिस वालों पर हमें कैसे भरोसा होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details