उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद धर्मदेव के परिवार से मिले अजय कुमार लल्लू, सरकार पर साधा निशाना - चंदौली ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद धर्मदेव के परिजनों से मुलाकात की. धर्मदेव छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हो गए थे. अजय कुमार लल्लू ने पार्टी की तरफ से शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद भी की.

Etv
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Apr 8, 2021, 5:57 AM IST

Updated : Apr 16, 2021, 3:16 PM IST

चंदौली : छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद धर्मदेव के परिवार से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू उनके घर पहुंचे. प्रियंका गांधी के निर्देश पर शहीद के परिजनों से मिलने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शहाबगंज के ठेकहा गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से अपनी संवेदना संवेदना प्रकट की. पार्टी की तरफ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद के परिजनों की आर्थिक मदद भी की. वहीं छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली घटना को लेकर अजय कुमार लल्लू ने सरकार पर निशाना साधते हुए उसकी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया.

शहीद के घर पहुंचे अजय कुमार लल्लू.

शहीद के पिता से की मुलाकात
बुधवार की शाम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शहीद धर्मदेव के घर पहुंचे. धर्मदेव के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके पिता रामाश्रय गुप्ता से अकेले में मुलाकात की और पार्टी की तरफ से आर्थिक मदद दी. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया. इस दौरान शहीद धर्मदेव की 9 साल की बेटी से भी बात की और उन्हें दुलारा. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि शहीद धर्मदेव गुप्ता ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. वो युगों-युगों तक के लिए अमर हो गए.

इसे भी पढ़ें -शहीद धर्मदेव की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग

'सरकार की गलत नीतियों के चलते हुआ नक्सली हमला'
अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की उदासीनता, उपेक्षा और सही निर्णय के साथ-साथ सही नीतियों के ना होने के कारण नक्सली हमारे जवानों पर हमलावर हो रहे हैं. यह पूरी घटना पूरी तरह से इंटेलिजेंस फेल्योर का मामला है. सरकार को इसे दुरुस्त करने की जरूरत है.

Last Updated : Apr 16, 2021, 3:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details