उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री ने किसान मेले में किया सरकारी योजनाओं का गुणगान

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को चंदौली में किसान मेले का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने अखिलेश यादव के बयान और प्रियंका गांधी के राजनीतिक यात्राओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Mar 24, 2021, 10:37 PM IST

चंदौली : प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बुधवार को चंदौली में तीन दिवसीय किसान मेले शुभारंभ किया . इस मौके पर उन्होंने किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नवनिर्मित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केन्द्र और राज्य कृषि उत्पादन मंडी का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि 4165 कृषकों में 9 करोड़ 62 लाख रुपये के यंत्र का वितरण किया गया है. 77093 किसानों को बीजों के अनुदान के तौर पर 7 करोड़ 38 लाख रुपये का भुगतान किया गया. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 9742 कृषकों को 1 करोड़ 84 लाख की धनराशि दी गई.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

बिहार के मामले पर अखिलेश की टिप्पणी से बिफरे

कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने बिहार विधानसभा में विधायकों से हुई धक्का-मुक्की पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया पर राय मांगी तो कृषि मंत्री ने सपा अध्यक्ष को आड़े हाथ लिया. सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अखिलेश यादव को यह बताना चाहिए कि ऐसे हालात क्यों आए. उनके रिश्तेदार की पार्टी के विधायक डायस पर चढ़कर विधानसभा अध्यक्ष की माइक पकड़कर तोड़ रहे थे. उनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो?, यह भी अखिलेश यादव को बताना चाहिए. सभी लोग कानून के भीतर है. यदि आरजेडी के विधायक कानून के दायरे में रहे होते तो ऐसी आवश्यकता नहीं पड़ती. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा में आरजेडी के विधायकों ने जो गुंडागर्दी की है. उसका वही निदान था. जो लोग इस कृत्य का समर्थन कर रहे हैं उनकी भी निंदा करता हूं.

' प्रियंका के काशी आने से नहीं पड़ेगा फर्क'

प्रियंका गांधी के पंचायत चुनाव से पहले काशी दौरे को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कृषि मंत्री ने कहा कि प्रियंका आ रही है आएं, उनका काम है आना, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details