उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लुटेरी दुल्हन : मंदिर में की शादी, फिर गहने और रुपये लेकर हो गई रफूचक्कर - चंदौली शादी ठगी दुल्हन फरार

चंदौली में लुटेरी दुल्हन गैंग ने फिर एक परिवार को शिकार बनाया है. मंदिर में शादी के बाद दुल्हन गहने और रुपये लेकर फरार हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 6:23 PM IST

चंदौली में लुटेरी दुल्हन शादी के बाद गहने और रुपये लेकर हो गई फरार.

चंदौली : जिले में लुटेरी दुल्हन गैंग ने फिर से एक परिवार को शिकार बनाया है. बदायूं से शादी करने के लिए दूल्हे को परिवार के साथ बुलाया. मंदिर में शादी भी की. फिर लौटते वक्त झांसा देकर फरार हो गई. लुटेरी दुल्हन साथ में सोने-चांदी के गहने और 60 हजार नकद भी ले गई. खुद को ठगा पाकर पीड़ित पक्ष बुधवार को सदर कोतावली पहुंचा और अपने साथ हुए वाकये की जानकारी दी. पुलिस गैंग की तलाश में भी जुटी है.

परिचित के बुलावे पर शादी करने पहुंचे थे चंदौली

बता दें कि चंदौली में लूटेरी दुल्हन गैंग पिछले काफी दिनों सक्रिय है. बताते हैं कि बदायूं के चरबाना थानाक्षेत्र के नवई गांव निवासी संदीप को उनके किसी परचित रिश्तेदार ने चंदौली में शादी कराने के लिए बुलाया था. मंगलवार को संदीप रिश्तेदारोंके साथ कार से से चंदौली पहुंचा. यहां रिश्ता तय कराने वालों ने कहा कि होने वाली दुल्हन पूजा गुप्ता को शादी की खरीदारी करानी होगी. इसके बाद सैयदराजा बाजार में शादी की खरीददारी कराई गई. यहां से सभी लोग सदर कोतवाली के कोड़रिया गांव स्थित मंदिर पहुंचे. यहां दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बाद एक-दूसरे को वरमाला पहनाई. इसके बाद राजीखुशी दुल्हन की विदाई कर दी गई.

लौटते वक्त बहाने से कार से उतरी दुल्हन, हो गई फरार

शादी संपन्न होने के बाद जब दूल्हा परिवार के साथ लौटने लगा तो जिला मुख्यालय के समीप दुल्हन ने टायलेट जाने की बात कही. कार रोकी गई और दुल्हन उतरकर कुछ दूर बढ़ गई. इधर दूल्हे का परिवार उसका इंतजार करने लगा. जब काफी देर हो गई तो दुल्हन को तलाश किया जाने लगा. दुल्हन का कहीं पता नहीं चला. इसके बाद शादी कराने वाले को फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला. तब जाकर दूल्हे के परिवार को ठगी की आशंका हुई. बुधवार को पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली पहुंचे और लुटेरी दुल्हन गैंग के खिलाफ तहरीर दी.

पीड़ित पक्ष ने पुलिस को बताया कि चंदौली के वार्ड नंबर पांच निवासी चीकू और राजू ने शादी संपन्न कराई थी. इसके अलावा सुनीता नाम की एक महिला की भी इसमें भूमिका रही है. फिलहाल सदर कोतवाली पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद शादी का झांसा देने वाले ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : चिता छोड़कर श्मशान घाट से शव उठा लाए परिजन, मुआवजे के लिए सड़क पर रख किया चक्काजाम, हादसे में हुई थी युवक की मौत

यह भी पढ़ें : चंदौली में युवक का Live सुसाइड, नंबर ट्रेस करके पुलिस तुरंत पहुंची, पर नहीं बचा सकी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details