चंदौलीःअसल जिंदगी के साथ ही फिल्मों में कुत्तों की वफादारी सभी ने देखी होगी, जिसकी समाज में मिशाल भी दी जाती है. लेकिन, आज के समय में इंसान की इंसानियत खोती जा रही है. ताजा मामला चंदौली से सामने आया है. जहां घर की बड़ी बहू पर आभूषण और पैसे का ऐसा नशा चढ़ा कि उसने परिवार के सभी सदस्यों को नींद की गोली खिला दी और घर का सारा जेवर लेकर फरार हो गई. इतना ही नहीं उसने पालतू कुत्ते को भी नींद की दवा दे दी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
चंदौली में लुटेरी बहू: नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों के गहने लेकर फरार, कुत्ते को भी नहीं बख्शा
06:56 April 07
चंदौली में लुटेरी बहू
सरदार नरेन्द्र पाल सिंह अपने दो बेटों गुरप्रीत सिंह सन्नी और बलविन्दर सिंह लक्की के साथ मुगलसराय के धर्मशाला इलाके में रहते हैं. इनमें गुरप्रीत सिंह की शादी यूपी के गोंडा जिले में सन 2013 में जतिंदर कौर सोनी से हुई थी. इनका 5 साल का लड़का भी है. इनकी गुरमीत प्लास्टिक सेंटर की दुकान है. पूरा परिवार मिलकर इस दुकान को संभालता है. यहां तक कि घर की बड़ी बहू जतिन्द्र कौर भी दोपहर में दुकान पर मदद के लिए आया करती थी. जतिन्द्र को सरदार नरेन्द्र पाल ने अपनी पत्नी और दोनों पुत्रों के आभूषण भी दे दिए थे.
यह भी पढ़ें- कासगंज में 22 लाख के सोने-चांदी के जेवरात सहित चार गिरफ्तार
पैसे का लालच जतिन्द्र पर भारी पड़ा और उसने रात में सभी को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया. इसके बाद वह फरार हो गई. वहीं, परिवार को घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब सरदार नरेन्द्र पाल सिंह का पोता सोकर उठा और दादी व दादा को बताया कि मम्मी घर में नहीं हैं. आनन-फानन में सभी सदस्य उठे और जतिन्द्र को खोजना शुरू कर दिया. कई रिश्तेदारों से पूछताछ की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला.
परिवार वालों ने घटना की पूरी सूचना मुगलसराय कोतवाली में दी. शिकायत पर पुलिस खोजबीन में जुट गई है. परिजनों ने बताया कि उनकी बड़ी बहू कुत्ते पर जान छिड़कती थी. पालतू कुत्ता भी उदास है और उसने खाना-पीना छोड़ दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है. इस बीच पिछले दो दिनों से 5 साल का बच्चा मां के लिए बेहाल है तो पालतू कुत्ते ने भी खाना-पानी छोड़ दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप