चंदौली:उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय तहसील में उस वक्त हंगामा मच गया, जब सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच विवाद हो गया. जिलाधिकारी संजीव सिंह पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता धरने पर बैठ गए और माफी मांगने की मांग करने लगे. हालांकि बाद में एसडीएम के समझाने-बुझाने के बाद अधिवक्ता मान गए. इस दौरान करीब दो घंटे तक अधिवक्ता तहसील का गेट बंद कर धरने पर बैठे रहे.
दरअसल, शनिवार को मुगलसराय तहसील पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. इस दौरान तहसील में दुर्व्यवस्था को लेकर महिला अधिवक्ताओं और जिलाधिकारी संजीव सिंह में बहस हो गई. आरोप है कि इस दौरान जिलाधिकारी ने महिला अधिवक्ताओं को बाहर जाने को कह दिया. जिलाधिकारी के इस रवैये से आहत महिला अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान वहां उपस्थित अन्य अधिवक्ता भी उनके समर्थन में उतर आए. देखते ही देखते अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन शुरू हो गया.