चंदौली : जिले में लंबे समय से न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी संजीव सिंह से मिला. इस दौरान अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन पर टालमटोल रवैया अपनाने का आरोप लगाया. यही नहीं हाईकोर्ट के आदेश की भी अनदेखी की भी बात कही. आक्रोशित अधिवक्ता गुरुवार को सम्पूर्ण न्यायिक कार्य से विरत रहे. वहीं कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी करने के साथ जिलाधिकारी को इस मामले से अवगत कराते हुए चेताया. कहा यदि जल्द न्यायालय भवन निर्माण के लिए जमीन मुहैया नहीं करायी गई तो आंदोलन को बाध्य होंगे.
23 साल बाद भी नहीं मिल सका न्यायालय भवन
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पाठक ने बताया कि जिला बने करीब 23 साल बीत गया है. लेकिन, जिले में न्यायालय भवन का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है. आलम यह है कि न्यायिक अधिकारियों के साथ ही अधिवक्ता और वादकारी तमाम तरह की परेशानियों को झेल रहे हैं. न्याय प्रणाली और विधि व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन की उपेक्षा की निंदा की जाती है.
2014 में दाखिल हुआ था पीआईएल