चंदौलीः जिले के अधिवक्ता शुक्रवार को जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों को भी जिले के अफसर में लाने में लापरवाही बरत रहे हैं. जिला न्यायालय भवन निर्माण के लिए अधिवक्ताओं ने लंबी लड़ाई लड़ी. लेकिन अभी ये मामला पटरी पर पूरी तरह आया भी नहीं था. कि अब जिला प्रशासन विकास भवन को मुख्यालय से दूर ले जाने की योजना पर गोपनीय ढंग से काम कर रहा था. लेकिन अब ये मामला सबके सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि चंदौली के साथ खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सिविल बार महामंत्री धनंजय सिंह ने चेताया कि 10 दिनों के अंदर न्यायालय के लिए पूरी जमीन आवंटित नहीं की गई तो जिला न्यायालय के सामने अधिवक्ता सामूहिक आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाने को विवश होंगे. जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिलाधिकारी चंदौली, जिला जज चंदौली के जनप्रतिनिधि होंगे. अब जिले के विकास के साथ खिलवाड़ अधिवक्ता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.
डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के महामंत्री झन्मेजय सिंह ने कहा कि अफसरों और नेताओं के यहां जिले के विकास को लेकर गुहार और गुजारिश करते-करते अधिवक्ता पूरी तरह से थक चुका है. जिले के अफसर इतने बेलगाम हो चुके है. कि वो न तो हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के फैसले को महत्व दे रहे हैं और न ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा को ही फलीभूत कर रहे हैं.