चंदौलीः यूं तो हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार बेटा ही मां-बाप को मुखाग्नि देता है. श्मशान घाट पर मां की चिता को मुखाग्नि देती बेटी की तस्वीर दशकों में कभी कभार ही देखने और सुनने को भी मिलती है. यह उन लोगों के लिए एक सीख भी होती है, जो बेटियों को बोझ समझते हैं. खास बात यह कि पुत्र बनकर मां को मोक्ष प्रदान करने वाली मिनाक्षी मुंहबोली बेटी है. जो इस तस्वीर को और अतुलनीय बना देती है.
मुंह बोली बेटी ने दी मुखाग्नि
यह तस्वीर है मुगलसराय के काली महाल निवासी राजकुमारी देवी और मीनाक्षी की. बता दें कि राजकुमारी का मंगलवार को बीमारी के चलते निधन हो गया. मिनाक्षी ने मां के पार्थिव शरीर को मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी. जिसको लेकर इलाके में खूब चर्चा है.
सेना में रहे पति की कर दी गई थी हत्या
मुगलसराय क्षेत्र के रौना गांव निवासी राजकुमारी देवी के पति दयाशंकर तिवारी सेना में थे. वर्ष 1990 में गांव में ही आपसी विवाद में दयाशंकर तिवारी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. कम उम्र में ही राजकुमारी विधवा हो गईं. पति की मौत के बाद राजकुमारी अपने एक वर्ष के पुत्र रंजीत के साथ मुगलसराय के काली महाल में मकान बनवाकर रहने लगीं.