चंदौलीः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल कराने के लिए पुलिस सक्रिय और गंभीर भी है. एसपी अमित कुमार का निर्देश है कि किसी भी हालत में पंचायत चुनाव को बिना किसी गड़बड़ी के सम्पन्न कराया जाए. साथ ही लोगों से कोविड नियमों का पालन करवाया जाए. इसी क्रम में जनपद की मुगलसराय पुलिस ने गुरुवार को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में पांच लोगों पर कार्रवाई की है.
आचार संहिता का हुआ उल्लंघन
बता दें कि डीएम ने कोरोना को देखते हुए आदेश जारी किया है कि प्रत्याशी एक निश्चित संख्या में चुनाव प्रचार करें. इसके लिए प्रशासन से आदेश लेना होगा. साथ ही गाड़ियों में चुनाव आयोग के अनुमति पत्र चस्पा कर चुनाव प्रचार करेंगे. इसी क्रम में एसपी ने भी जिला पुलिस को आदेश जारी किया है. आदेश के बाद से ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है.