उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंकज हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बदला लेने के लिए कराई थी हत्या

यूपी के चंदौली में पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान के पति की गोली मार हत्या कर दी गई थी. मामले में मुख्य आरोपी संतोष यादव को बलुआ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पंकज हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार.
पंकज हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 10, 2021, 6:56 PM IST

चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव निवासी प्रधान पति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंकज हत्याकांड का मुख्य आरोपी संतोष पूर्व प्रधान मनोज यादव का भाई है, जिसकी हत्या के आरोप में पंकज जेल में बंद था. संतोष ने ही पंकज की हत्या की पूरी साजिश रची. जानकारी के मुताबिक संतोष ने पंकज की हत्या अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी.

वारदात को अंजाम देने वाले शूटर अभी भी फरार हैं. पंकज हत्याकांड में चार लोगों के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें से अब तक दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.

यह है पूरा मामला

दरअसल, एक जून को महड़ौरा ग्राम प्रधान संगीता सिंह के पति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंकज पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या मामले में जेल में बंद था. फरवरी में ही जमानत पर रिहा होकर अपने घर आया था. 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंकज ने पत्नी को बतौर प्रधान उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा और जीत हासिल की.

पूर्व प्रधान मनोज यादव की पत्नी ममता ने भी चुनाव मैदान में प्रधान पद पर अपना नामांकन किया था. लोगों की मानें तो दूसरे पक्ष ने चुनाव में हार और पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या का बदला लेने के लिए प्रधानपति पंकज की हत्या की साजिश रची. इसके लिए भाड़े के शूटर बुलाए गए और घटना को अंजाम दिया गया.

जल्द शूटर होंगे गिरफ्तार

एक जून को तड़के सुबह हुई इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया था. पंकज अपने भाई के साथ पंपिंग सेट पर गया था, जहां बदमाशों ने उसे गोली मार दी. पंकज के भाई ने पूर्व प्रधान के भाई संतोष यादव, धर्मेंद्र यादव, परमेश्वर यादव व राजनारायण यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. मामले में धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी थी. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने संतोष यादव को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.
पढ़ें-परमिट से जुड़े चार कार्यों के लिए अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, लागू हुई नई व्यवस्था

ABOUT THE AUTHOR

...view details