चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के महड़ौरा गांव निवासी प्रधान पति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज सिंह की हत्या मामले में फरार चल रहे आरोपी संतोष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंकज हत्याकांड का मुख्य आरोपी संतोष पूर्व प्रधान मनोज यादव का भाई है, जिसकी हत्या के आरोप में पंकज जेल में बंद था. संतोष ने ही पंकज की हत्या की पूरी साजिश रची. जानकारी के मुताबिक संतोष ने पंकज की हत्या अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए कराई थी.
वारदात को अंजाम देने वाले शूटर अभी भी फरार हैं. पंकज हत्याकांड में चार लोगों के खिलाफ नामजद और तीन अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें से अब तक दो आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, एक जून को महड़ौरा ग्राम प्रधान संगीता सिंह के पति नित्यानंद सिंह उर्फ पंकज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पंकज पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या मामले में जेल में बंद था. फरवरी में ही जमानत पर रिहा होकर अपने घर आया था. 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पंकज ने पत्नी को बतौर प्रधान उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा और जीत हासिल की.