चंदौली: जिले में मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है. अलीनगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी में सोमवार की सुबह मजदूर परिवार के 8 वर्ष की बच्ची घर से कुछ ही दूरी पर रेलवे ट्रैक के किनारे अचेतावस्था में मिली. बच्ची के प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था. आनन- फानन में उसे पीपी सेंटर ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम बच्ची का मेडिकल कराया. परिजन दुष्कर्म का आरोप लगा रहे हैं. एएसपी, सीओ सहित आलाधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की धर-पकड़ शुरू करा दी गई है.
दरअसल, बिहार के रहने वाले मजदूर का परिवार अलीनगर थाना अंतर्गत रेलवे कॉलोनी के जर्जर आवास में रहता है. परिवार के लोग रेलवे के ठेकेदारों के यहां मजदूरी का काम करते हैं. परिजनों का आरोप है कि आठ वर्ष की बच्ची सुबह शौच के लिए घर से कुछ दूर रेलवे ट्रैक की ओर गई थी. एक व्यक्ति ने उसे दबोच लिया और झड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. शोर की आवाज सुनकर कुछ मजदूर जंगल की तरफ दौड़े. लेकिन, तबतक आरोपी फरार हो चुका था.