चंदौली: रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की पोल बुधवार की रात खुल गई. जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के B1 कोच का एसी खराब होने के बाद डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि कई घंटे से एसी खराब है. हंगामे की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को समझाकर बुझाया और एसी चालू करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करवाया.
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन पहुंची थी. इसी दौरान ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि गाड़ी के B1 कोच का एसी आगरा से खराब है. जिसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद टीटीई और इलेक्ट्रिक स्टाफ से किया गया. शिकायत के 12 घंटे बाद भी यात्रियों की सुध लेने वाला कोई नहीं आया. यात्रियों ने बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. आक्रोशित यात्रियों ने अपना पैसा वापस करने की मांग करने लगे.