चंदौलीः मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, सियासी सरगर्मी के साथ ही जोड़ तोड़ की गुणा गणित तेज होती जा रही है. नतीजतन सियासी समीकरण पल-पल बदल रहे हैं. जिले की सबसे प्रतिष्ठापरक सीट दीनदयाल नगर पर अब आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशी सविता खरवार को अपना समर्थन दे दिया है. इस नए गठजोड़ से नगर सियासी समीकरण बदल गया. सपा, भाजपा के बीच सीधे मुकाबले में कांग्रेस की भी एंट्री हो गई. इसके बाद इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया.
भाजपा सरकार में बढ़ी महंगाई और भ्रष्टाचार
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष पाठक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार व महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है. भाजपा की देश व प्रदेश में तानाशाही गुंडागर्दी चल रही है. देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्टाचार तानाशाही व गुंडागर्दी से मुक्ति चाहती है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली व पंजाब में फ्री बिजली, वर्ल्ड क्लास फ्री शिक्षा बेहतरीन स्कूल व हॉस्पिटल और स्वास्थ्य की व्यव्स्था दी है, मोहल्ला क्लीनिक बनाया है, फ्री बुजुर्ग तीर्थ यात्रा, महिलाओं को फ्री बस यात्रा आदि ढेर सारी सुविधाएं दी हैं. इससे देश की जनता आम आदमी पार्टी को लाना चाहती है, लेकिन आप प्रत्याशी का पर्चा तकनीकी खामियों के चलते खारिज हो गया.
आम आदमी पार्टी ने नहीं खड़ा किया कोई उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी अभिनव राय ने बताया कि आप (आम आदमी पार्टी) के इंटरनल सर्वे में सामने आया है कि पंडित दीनदयाल नगर के लोगों को अब भी पूरा विश्वास है कि आम आदमी पार्टी जिसको समर्थन देगी. वही जीतेगा और वही भारतीय जनता पार्टी को हरा पाएगा. इसी क्रम में प्रसिद्ध लस्सी व्यवसायी उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी ने आम आदमी पार्टी से संपर्क कर अपनी पत्नी चेयरमैन प्रत्याशी सविता खरवार के लिए समर्थन मांगा. आम आदमी पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में चेयरमैन पद के लिए कोई उम्मीदवार प्रत्याशी खड़ा नहीं किया है. आम आदमी पार्टी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कार्यकर्ताओं को पूरा विश्वास है कि अगर आम आदमी पार्टी का साथ मिल गया तो उदय शंकर खरवार उर्फ टोनी की पत्नी सविता भारतीय जनता पार्टी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में हरा सकते हैं.