उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: 1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी के साथ एक युवक गिरफ्तार, मामला दर्ज - चंदौली में 1 करोड़ 18 लाख रुपये बरामद

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने गणतंत्र दिवस को लेकर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने चमनलाल नाम के एक युवक के पास से 1 करोड़ 18 लाख रुपये नगद बरामद किया. फिलहाल, पुलिस चमनलाल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ETV BHARAT
1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Jan 25, 2020, 6:00 AM IST

चंदौली:गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जीआरपी, डीडीयू और आरपीएफ को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान चमनलाल नाम के युवक के पास से 1 करोड़ 18 लाख रुपये की नगदी बरामद की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी चमनलाल हवाला के जरिये यह पैसा वाराणसी से दुर्गापुर ले जा रहा था.

जानकारी देते प्रभारी निरीक्षक.

युवक से पूछताछ जारी

गणतंत्र दिवस को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. वहीं जीआरपी और आरपीएफ ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस दौरान पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो पर एक युवक को बड़े बैग के साथ संदिग्ध हालत में देखा. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर बैग की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को बैग में नोटों के बंडल दिखें, जिसकी गणना करने पर पता चला की पूरी रकम 1 करोड़ 18 लाख रुपये की है.

पूछताछ में आरोपी चमनलाल ने बताया कि यह पैसा वाराणसी के रोहित जालान नाम के एक युवक का है. वह पैसा लेकर पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा था. पुलिस के अनुमान से पैसा हवाला का लग रहा है. फिलहाल, पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: स्कार्पियो नहर में पलटी, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details