उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कर्मनाशा पुल टूटा, यूपी-बिहार बॉर्डर पर परिचालन बंद - यूपी बिहार बॉर्डर पर परिचालन बंद

यूपी बिहार सीमा से लगे नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पुल टूटने से यूपी-बिहार बॉर्डर पर परिचालन बंद हो गया है. यह पुल यूपी बिहार बॉर्डर को जोड़ता है. पुल से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है. सूचना के बाद एनएचएआई की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची.

etv bharat
कर्मनाशा पुल टूटा

By

Published : Dec 28, 2019, 1:12 PM IST

चन्दौली: यूपी बिहार बॉर्डर स्थित कर्मनाशा नदी पर बना पुल का क्षतिग्रस्त हो गया. यूपी बिहार में आवागमन बाधित हो गया है. गाड़ियां जहां तहां खड़ी हो गई. एनएचएआई और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

मामले की जानकारी देते संवाददाता.

यह तश्वीर है यूपी बिहार बॉर्डर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की. इस पुल के पिलर का विंग आज सुबह तेज आवाज के साथ टूट गया. जिस वक्त टूटा उस वक्त आसपास के लोगों को भूकंप जैसी गतिविधि महसूस हुई. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के दोनों तरफ गाड़ियों को रोक दिया. जिससे गाड़ियों का लंबा जाम लग गया.

  • इस पुल के निर्माण की शुरुआत 2003 में हुई थी और 2009 में इस पर परिचालन की शुरुआत की गई.
  • 10 साल में इस पुल के टूट जाने से इसके निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
  • वहीं एनएच के अधिकारी की इस घटना के लिए ओवरलोडिंग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
  • हालांकि उन्होंने निर्माण में अनियमितता से भी इनकार नहीं किया.

इसे भी पढ़ें -शीतलहर से ठिठुरता भारत, दिल्ली-हरियाणा में टूटा 100 से ज्यादा वर्षों का रिकॉर्ड

इस बाबत डीएम चन्दौली नवनीत सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और इसके जांच की बात कह रहे हैं. जांच के बाद जो रिपोर्ट सामने आएगी उसपर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वैकल्पिक रास्तों पर विचार किया जा रहा है. इस पुल के अलावा एक अन्य पुल है, जिससे छोटी गाड़ियां निकल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details