चन्दौली: यूपी बिहार बॉर्डर स्थित कर्मनाशा नदी पर बना पुल का क्षतिग्रस्त हो गया. यूपी बिहार में आवागमन बाधित हो गया है. गाड़ियां जहां तहां खड़ी हो गई. एनएचएआई और जिला प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है.
यह तश्वीर है यूपी बिहार बॉर्डर स्थित क्षतिग्रस्त पुल की. इस पुल के पिलर का विंग आज सुबह तेज आवाज के साथ टूट गया. जिस वक्त टूटा उस वक्त आसपास के लोगों को भूकंप जैसी गतिविधि महसूस हुई. इसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति देखने को मिली. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल के दोनों तरफ गाड़ियों को रोक दिया. जिससे गाड़ियों का लंबा जाम लग गया.
- इस पुल के निर्माण की शुरुआत 2003 में हुई थी और 2009 में इस पर परिचालन की शुरुआत की गई.
- 10 साल में इस पुल के टूट जाने से इसके निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
- वहीं एनएच के अधिकारी की इस घटना के लिए ओवरलोडिंग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
- हालांकि उन्होंने निर्माण में अनियमितता से भी इनकार नहीं किया.