चंदौली: जिले में एक निजी अस्पताल में मरीज द्वारा नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि घटना का विरोध करने पर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा कुछ लोगों को बुलाकर उसकी और उसके परिजनों की पिटाई की गई. नर्स ने नगर के सभासद पति पर भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मामला जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र का है.
चंदौली: मरीज पर नर्स के साथ छेड़छाड़ का आरोप - molestation with a nurse
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के निजी अस्पताल में एक नर्स के साथ मरीज के द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
नर्स का आरोप है कि सोमवार की शाम वह अस्पताल में भर्ती एक मरीज को इंजेक्शन देने गई. इस बीच मरीज ने उसके साथ छेड़छाड़ की. नर्स ने इसकी जानकारी अस्पताल संचालक व अन्य स्टाफ को बताया, तो सभी ने मामले को दबाने के लिए कहा. जिस पर नर्स की अस्पताल प्रबंधन के साथ भी कहासुनी हो गई. जिसके बाद नर्स ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी.
नर्स ने आरोप लगाया कि जब अस्पताल में उसके परिजन पहुंचे ,तो अस्पताल संचालक ने फोन करके करीब 7 लोगों को बुलाया. इसके बाद सभी ने नर्स के परिजनों के साथ मारपीट की. नर्स के अनुसार मारपीट में शामिल एक युवक ने खुद को श्रवण सभासद बताया. जिसके बाद पीड़िता ने देर रात मुगलसराय कोतवाली में तहरीर दी.
इस संबंध में सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि पीड़िता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर श्रवण सभासद समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.