उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जल कर राख - चंदौली समाचार

चंदौली के एक जनरल स्टोर में आग लग गई. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

दुकान में लगी भीषण आग
दुकान में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 12, 2021, 3:52 PM IST

चन्दौली:सोमवार की सुबह मुगलसराय स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो आग की जद में कई और दुकानें आ सकती थीं.

इसे भी पढ़ें:चन्दौली के माटीगांव में खुदाई के दौरान पुरातत्व टीम को मिली प्राचीन दीवार

दुकान से धुआं निकलते देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी जानकारी

आग लगने के संबंध में बताया जा रहा कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे दुकान के अंदर से लोगों ने धुआं निकलता देखा. थोड़ी देर बाद दुकान से आग की लपटें निकलने लगी. इसी बीच किसी ने इस बात की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. फायर स्टेशन से दुकान की दूरी कम है. इसलिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने समय से पहुंच कर आग पर काबू तो पा लिया लिया, लेकिन दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. हालांकि आग लगने का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details