चंदौली: भारतवर्ष में हमेशा से ही धर्म गुरुओं ने सभी को 'सर्वधर्म सम्भाव' का पाठ पढ़ाया है. आज मुस्लिम समुदाय देशभर में मोहर्रम का त्योहार मना रहा है, ऐसे में मुगलसराय के कालिमहाल में एक हिंदू परिवार भी मोहर्रम के त्योहार को पूरी अकीदत व एहतराम के साथ मना रहा है. राजबदल रावत का परिवार और पूरा मोहल्ला धर्म पर लड़ने वालों के लिए एक मिशाल पेश कर रहा है. यह हिंदू परिवार हर साल ताजिया रखकर पूरे रीति-रिवाज के साथ उसे कर्बला में दफन करता है.
संप्रदायिक सौहार्द की मिशाल है 'कालिमहाल', यहां हिंदू परिवार बैठाता है ताजिया - chandauli news
भारतवर्ष में हमेशा से ही सभी धर्मों को बराबर समान आदर भाव से देखा जाता रहा है. आज मुस्लिम समुदाय देशभर में मोहर्रम का त्योहार मना रहा है, ऐसे में मुगलसराय के 'कालिमहाल' में एक हिंदू परिवार भी मोहर्रम के त्योहार को पूरी अकीदत के साथ मना रहा है.
हिंदू परिवार ने बैठाई ताजिया.
बेटियां ही बनाती हैं ताजिया
तीसरी पीढ़ी अपने दादा के परंपरा का बखूबी निभा रही है. इस ताजिया के बैठाने में पूरा महल्ला शरीक होता है. घर के बाहर ही राजबादल ने चौक बना रखा है, जहां उनका परिवार पूरे रीति- रिवाज के साथ ताजिया को रखकर उसका उत्सव मनाता है. राजबादल की बेटियां ही ताजिया तैयार करती हैं और पूरे अकीदत के साथ हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोग मिलकर इसे कर्बला में दफन करते हैं.