उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिहायशी इलाके में पहुंचा विशालकाय मगरमच्छ, मचा हड़कंप

चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रिहायशी इलाके में मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच गया. लोगों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मगरमच्छ को चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया.

बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ
बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ

By

Published : Jul 29, 2021, 2:50 PM IST

चंदौली:नदियों में पानी के बढ़े जलस्तर के कारण अब सांप और मगरमच्छ जैसे जलीय जीव रिहायशी इलाकों में देखे जा रहे हैं. ताजा मामला जिले के चकिया कोतवाली का है. जहां गुरुवार सुबह एक बस्ती में मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच गया. बरसात के दिनों में चंद्रप्रभा डैम के आस-पास के रिहायशी इलाकों में अक्सर मगरमच्छ देखे जाते हैं. गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. रिहायशी इलाके में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीण सकते में आ गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

जिले में गुरुवार सुबह चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह स्थित बस्ती में अचानक मगरमच्छ देखे जाने से हड़कंप मच गया. विशालकाय मगरमच्छ मुर्गी के दरबे के पास बैठा था. मगरमच्छ की लंबाई लगभग नौ फीट बतायी गयी. अचानक मगरमच्छ को देख इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जाल फेंककर मगरमच्छ को पकड़ लिया. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को चंद्रप्रभा डैम में छोड़ दिया गया.

बस्ती में पहुंचा मगरमच्छ
इसे भी पढ़ें-गहिला बीट के पास मगरमच्छ मिलने से मचा हड़कंपआए दिन मिलते हैं मगरमच्छ

गौरतलब है कि चकिया और नौगढ़ इलाके के चंद्रप्रभा नदी में मगरमच्छों की संख्या बढ़ गयी है. इससे नदी के तटवर्ती गांवों में मगरमच्छ मिलने और उनके हमले के मामले लगातार सामने आते हैं. इस बारे में वन विभाग कोई ठोस उपाय नहीं कर रहा है. वन विभाग के कर्मी चंद्रप्रभा नदी में ही मगरमच्छ को छोड़ देते हैं, जिससे इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details