चन्दौली:कोरोना के कारण बंद की गई पूर्व मध्य रेल की करीब 90 प्रतिशत ट्रेनें पटरी पर लौट आई हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों से कोरोना के पहले 308 ट्रेनें चलाई जा रही थीं. इनमें से 276 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. इन ट्रेनों के संचालन से अब भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें:चन्दौली: रेलवे की बड़ी लापरवाही, रनिंग स्टाफ के लिए स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रहे अनाधिकृत लोग
बंद ट्रेनें की गईं शुरू
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना के दौरान ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था. बंद ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाया जा रहा है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि देश के अन्य स्टेशनों से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों के लिए कुल 276 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसके साथ ही 83 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जा रही हैं. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कोविड के पहले 308 ट्रेनों का परिचालन किया जाता था. इस तरह देखा जाए तो लगभग 90 प्रतिशत ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा चुका है.
ट्रेनों में भीड़ होगी कम
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए बाहर काम करने वाले लोग अपने घरों को लौट रहे है. जनपद के डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ से साफ पता चलता है कि इस वक्त ट्रेनों के संचालन की क्या अहमियत है.