उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरक्षण में बदलाव पर आईं 90 आपत्तियां, मंगलवार को है अंतिम तारीख - चंदौली में आरक्षण में बदलाव

उत्तर प्रदेश के चंदौली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण में हुए बदलाव के बाद कई दावेदारों का समीकरण बिगड़ गया है. वर्तमान समय में संभावित उम्मीदवार दावे और आपत्ति दाखिल करने में जुटे हुए हैं. सोमवार तक डीपीआरओ कार्यालय में 90 से अधिक आपत्तियां दाखिल की जा चुकी हैं. आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को है.

आरक्षण में बदलाव पर आपत्ति दाखिल करता एक युवक.
आरक्षण में बदलाव पर आपत्ति दाखिल करता एक युवक.

By

Published : Mar 23, 2021, 4:29 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 6:48 AM IST

चंदौलीःत्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण में हुए बदलाव के बाद कई दावेदारों का समीकरण बिगड़ गया है. वर्तमान समय में संभावित उम्मीदवार दावे और आपत्ति दाखिल करने में जुटे हुए हैं. सोमवार तक डीपीआरओ कार्यालय में 90 से अधिक आपत्तियां दाखिल की जा चुकी हैं. आपत्ति दाखिल करने की अंतिम तिथि मंगलवार को है. निर्धारित अवधि तक आपत्ति दाखिल करने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.

जिल पंचायतराज अधिकारी का कार्यालय.

डीपीआरओ कार्यालय में ली जा रहीं आपत्तियां
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट ने आदेश दिए थे. इसके बाद वर्ष 2015 के चक्रानुपात में आरक्षण लागू किया गया है. ऐसे में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत की सीटों के आरक्षण की स्थिति भी बदल गई है. जिले के 35 जिला पंचायत सदस्यों, 734 ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत के 823 पदों के आरक्षण को नए सिरे से लागू कर प्रकाशित किया गया है. इससे पहले प्रकाशित सूची के अनुरूप तैयारी में जुटे लोग सीटों के आरक्षण में बदलाव होने पर आपत्ति दाखिल करने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को जिले के सभी विकास खंडों के अलावा डीपीआरओ कार्यालय में 90 से अधिक लोगों ने आपत्ति दाखिल की हैं.

यह भी पढ़ेंःजिला पंचायत की नई आरक्षण सूची जारी, हुआ व्यापक फेरबदल

आपत्ति निस्तारण के बाद अंतिम सूची प्रकाशित होगी
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि लोगों की आपत्ति दाखिल करने के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है. इस पर बकायदा कर्मचारी तैनात किए गए हैं. निर्धारित तिथि के बाद समिति सभी आपत्तियों की जांच करेगी. इसके बाद अंतिम आरक्षण सूची प्रकाशित किया जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 6:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details