उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में चुनावी रंजिश में मारपीट, 9 लोग गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - दो गुटों में मारपीट

चंदौली में बुधवार को चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस संबंध में पुलिस ने शुक्रवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 7 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.

etv bharat
चुनावी रंजिश में मारपीट

By

Published : May 8, 2021, 4:56 PM IST

चंदौली :जिले के धानापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को चुनावी रंजिश में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

क्या था मामला

मामला धानापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवाजापुर गांव का है. बुधवार को पंचायत चुनाव मतगणना के बाद चुनावी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इतना ही नहीं, पुलिस की मौजूदगी में पत्थरबाजी हुई और लाठी डंडे भी चले. इस मारपीट में दोनों पक्षों से करीब 12 से ज्यादा लोग घायल हुए. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

इसे भी पढ़ें :चुनावी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल

ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर कार्रवाई तेज

घटना के बाद ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा व एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों से जानकारी ली. साथ ही ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन भी दिया. एसडीएम के निर्देश पर पुलिस हरकत में आई और आरोपितों की धर पकड़ तेज कर दी. इसके बाद उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी ने छापेमारी करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details