चन्दौली:आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 85 भेड़ो की मौत मामले में सीएम योगी ने न सिर्फ संज्ञान लिया बल्कि 24 घण्टे के अंदर पीड़ित पशुपालकों को आर्थिक मदद पहुंचाकर एक मिसाल कायम की. सीएम योगी के निर्देश के बाद डीएम निखिल टीकाराम फुंडे गुरुवार शाम (Sheep owner got compensation in 24 hours) को बसनी गांव पहुंचे. वहां उन्होंने तीन पीड़ित पशु पालकों को जिला प्रशासन की ओर से 3.40 लाख रुपये का चेक दिया. पीड़ित किसान भी जिला प्रशासन के द्वारा फौरी तौर पर राहत पहुंचाने से काफी खुश नजर आए.
चन्दौली में 85 भेड़ों की मौत का मामला, 24 घण्टे में पशु पालकों को मिला मुआवजा
11 जुलाई को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चन्दौली में 85 भेड़ों की मौत (85 sheep died in Chandauli) हो गयी थी. जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने बताया कि सीएम योगी की निर्देश पर 24 घण्टे के अंदर पीड़ित पशुपालकों को मुआवजा दिया गया.
बता दें कि 11 जुलाई की देर रात बसनी गांव के समीप राजकुमार पाल, रामजनम और रामअवध पाल की 85 भेड़ों की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसी प्रकरण का 12 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया था. घटना का संज्ञान लेते हुए उन्होने अफसरों को तत्काल पीड़ितों की आर्थिक मदद करने का आदेश जारी किया था. इसी आदेश के क्रम में गुरुवार को डीएम निखिल टीकाराम फुंडे, पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार बसनी गांव पहुंचे.
जिलाधिकारी ने प्रभावित पशु पालकों के खाते में 3.40 लाख रुपये भेजने का स्वीकृति पत्र सौंपा. इस दौरान डीएम ने पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की और उनका कुशल क्षेम भी जाना. उन्होंने कहा कि 3.40 लाख रुपये आपदा राहत कोष से सीधे पीड़ित पशु पालकों खाते में भेजे गये हैं.
इसके अलावा उन्होंने आश्वस्त किया कि दो दिन के अंदर जनकल्याणकारी योजनाओं का सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद पीड़ित परिवारों को आवास, शौचालय, रोजगार सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जाएगा. इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी समेत अन्य अधिकारी और बीजेपी नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- मुख्तार अंसारी की मदद करने का आरोप, सुल्तानपुर के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सस्पेंड