चंदौली:मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर हंगामा किया. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में आसपास ईंट भट्टों और मिट्टी खुदाई का कार्य होता है. इस दौरान उसके ढुलाई का काम ट्रैक्टरों के जरिए होता है, लेकिन ये पुलिस से बचने के चक्कर में गांव के शार्ट कट रास्ते से गुजरते हैं. इसी क्रम में मंगलवार दोपहर को एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 8 साल के बच्चे खेसारी की मौत हो गई.