उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव, 10 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती - रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव

चन्दौली जिले में रेलवे अस्पताल के 8 डॉक्टरों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद डीआरएम ने 10 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती कर दी है. डीआरएम ने बताया कि अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है.

रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव
रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव

By

Published : Apr 24, 2021, 9:55 AM IST

चन्दौली : इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि कोरोना के इस दूसरे प्रकोप से लोग अब दहशत में हैं. वहीं जनपद का पीडीडीयू नगर जो पहले सबसे सुरक्षित था, अब यहां कोविड के सबसे ज्यादा मामले सामने आने लगे हैं. इसके अलावा पीडीडीयू रेल मंडल में कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने और मौत होने के बाद रेलवे प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है.

10 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती

बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने वेबिनार में स्थिति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कि बताया कि रेलवे अस्पताल में 10 अतिरिक्त पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की गई है, तथा अतिरिक्त चिकित्सकों की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है.

मंडल रेल प्रबंधक ने मंडल अस्पताल डीडीयू, अनुमंडल रेल अस्पताल गया सहित पूरे मंडल में कोविड मरीजों, कोविड टेस्टिंग और कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति पर चर्चा किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि सभी कार्यस्थल, स्टेशन, डिपो, शेड, क्रू लॉबी तथा गैंग यूनिट्स में मास्क, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, सेनिटाइजर तथा ओआरएस का पैकेट फ्रंट लाइन स्टाफ के लिए फेस शील्ड की उपलब्धता सुनश्चित कराई जाएगी.

इसे भी पढे़ं- वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित कमेटी तैयार करेगी फ्री टीकाकरण की कार्य योजना

रेलवे के 8 डॉक्टर पॉजिटिव

डीआरएम ने कहा कि अस्पताल के 8 चिकित्सक कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. ऐसे में अतिरिक्त डॉक्टरों की नियुक्ति का प्रयास किया जा रहा है. डीएम के सहयोग से अस्पताल में 150 सामान्य और 8 जंबो ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है. कार्य स्थल पर भीड़ कम हो इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ड्यूटी रोस्टर को जहां भी संभव हो बदलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details