मुगलसराय: कोतवाली पुलिस और स्क्वॉट की संयुक्त टीम ने शराब तस्करी करने वाले अंतरप्रांतीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें गिरोह के सरगना समेत 7 तस्कर गिरफ्तार किए गए है. पुलिस ने तस्करों के पास से एक डीसीएम अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है. पुलिस के मुताबिक बरामद की गई शराब की कीमत करीब 45 लाख है.
मुगलसराय में 45 लाख की अवैध शराब के साथ 7 तस्कर गिरफ्तार - अवैध अंग्रेजी शराब
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जिले में कोतवाली पुलिस और स्क्वॉट की संयुक्त टीम ने शराब तस्कर गिरोह को गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके पास से करीब 1000 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.
शराब तस्कर गिरोह हुआ गिरफ्तार.
जानें क्या है पूरा मामला
- मुगलसराय कोतवाली पुलिसऔर स्क्वॉट की संयुक्त टीम ने गुरुवार को शराब तस्करी करने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया.
- टीम ने तस्करों के पास से एक डीसीएम में करीब 1000 पेटी से ज्यादा अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.
- ये शराब हरियाणा प्रान्त के अम्बाला से बिहार राज्य से सासाराम क्षेत्र में सप्लाई के लिए अवैध तरीके से ले जाई जा रही थी.
- पुलिस के अनुसार बरामद शराब की कीमत 45 लाख से ज्यादा है.
- बिहार में शराब बंदी के बाद बढ़ी डिमांड को पूरा करने के लिए यूपी के आसपास के जिलों से शराब की तस्करी की जा रही है.
- पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.