उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में पशुओं से भरा ट्रक छोड़कर भागे तस्कर, देंखे वीडियो - थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत

चंदौली में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन पर लदे 7 मवेशियों को बरामद किया. थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि मौके से तश्कर फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है.

पशुओं से भरा ट्रक मिला.
पशुओं से भरा ट्रक मिला.

By

Published : Jun 17, 2021, 6:29 AM IST

चंदौली:सैयदराजा पुलिस ने बुधवार को सघन चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन पर लदे 7 मवेशियों को बरामद किया. इस दौरान तस्कर वाहन छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को सफलता हाथ लगी.

पशुओं से भरा ट्रक मिला.

सैयदराजा थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अगुवाई में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 7 मवेशियों को बरामद किया. जिन्हें तश्कर बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे. तभी चौकी प्रभारी धरौली उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार मिश्र ने तश्करों का पीछा करते हुए मवेशियों से भरी पिकअप को पकड़ लिया. थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि 7 मवेशियों को बरामद किया गया और फरार तश्करों की तलाश की जा रही है. मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.

इसे भी पढे़ं-अमरोहा में पुलिस और पुश-तस्करों के बीच मुठभेड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details