उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौलीः 65 ब्रांडेड एंड्रॉयड मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार, बिहार में बेचने की थी तैयारी - 65 मोबाइल फोन के साथ एक युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोमवार को चेकिंग के दौरान जीआरपी डीडीयू ने 65 ब्रांडेड एंड्रॉयड मोबाइल फोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. डीडीयू के मुताबिक यह मोबाइल चोरी के भी हो सकते है या फिर असेंबल भी हो सकते हैं.

युवक के पास से 65 ब्रांडेड एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद.

By

Published : Oct 28, 2019, 5:15 PM IST

चंदौलीःभारतीय रेल मोबाइल तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही थी. जिले के जीआरपी डीडीयू ने सोमवार को एक चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान जीआरपी डीडीयू को एक बड़ी हाथ लगी है, जिसमें जीआरपी की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से 65 ब्रांडेड एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 13 लाख रुपये बताई जा रही है.

युवक के पास से 65 ब्रांडेड एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद.

मोबाइल तस्कर बदमाश गिरफ्तार

  • मामला जिले के डीडीयू जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक का है.
  • यहां जीआरपी डीडीयू ने चेकिंग कर एक युवक गिरफ्तार कर लिया.
  • डीडीयू ने युवक के पास से 65 एंड्रॉयड एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए है.
  • मोबाइल के साथ-साथ युवक के पास से 42 चार्जर और 27 डेटा केबल भी बरामद किए गए हैं.
  • डीडीयू जीआरपी के मुताबिक युवक के पास मोबाइल संबंधी दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे.
  • युवक मोबाइल की खेप दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर ले जा जा रहा था.
  • जीआरपी ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: पक्षियों की तस्करी करने वालों पर वन विभाग की पैनी नजर

तस्कर के पास से 65 ब्रांडेड एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि तस्कर मोबाइल की खेप दिल्ली से बिहार के समस्तीपुर ले जा रहा था. डीडीयू के मुताबिक यह मोबाइल चोरी के भी हो सकते है या फिर असेंबल भी हो सकते है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
-आरके सिंह, प्रभारी निरीक्षक, डीडीयू जीआरपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details