चंदौली: जिले के बरहनी विकास खण्ड के कम्हरिया और बरिली गांव के सिवान में बुधवार को अज्ञात कारणों से लगी आग के चलते 18 किसानों की खेतों में खड़ी करीब 60 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. सिवान में मौजूद लोगों के शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर आग को आगे बढ़ने से रोका और आग पर काबू पाया. सूचना पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे. क्षेत्रीय लेखपाल भी सूचना पर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.
कई किसानों खड़ी फसल जली
कंदवा थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के विश्वनाथपुर मौजा व दुबेचक सिवान में अचानक लगी आग से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल धूं-धूं करके जलने लगी. जब तक लोग आग देखकर और शोर सुनकर मौके पर पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक सर्वेश पांडेय, प्रेमशंकर दुबे, बैकुण्ठ सिंह, ब्रह्मा सिंह और गुदड़ी सिंह के अलावा बरिली गांव के कमला यादव, गोपाल यादव, कृष्णा यादव, कपिलदेव समेत दर्जन किसानों की 60 एकड़ गेंहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई.