उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद मंगलवार से रेलवे की मंगलयात्रा शुरू, डीडीयू स्टेशन पर अलर्ट - डीडीयू जंक्शन से 6 ट्रेनें होकर गुजरेंगी

48 दिनों बाद आज मंगलवार के दिन देश में एक बार फिर ट्रेनों की मंगलयात्रा शुरू हो गयी है. हालांकि अभी कुछ चुनिंदा रूट पर ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है. लेकिन इन में 6 रेलगाड़ियां चंदौली के पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरेंगी. ऐसे में रेलवे कर्मचारी यहां पूरी तरह अलर्ट हैं. डीडीयू जंक्शन से पहली ट्रेन आज रात 10 बजकर 20 मिनट पर गुजरेगी.

chandauli news
पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

By

Published : May 12, 2020, 6:14 PM IST

चन्दौलीःलॉकडाउन के चलते जाम हो चुका रेलवे का पहिया एक बार फिर सरपट दौड़ने लगा है. इसके साथ ही मंगलवार से रेलयात्रियों की मंगल यात्रा भी शुरू हो गयी है. रेलवे की ओर से फिलहाल अभी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है. ये सभी ट्रेनें राजधानी दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों के बीच चलाई जा रही हैं.

डीडीयू जंक्शन पर तैयारी पूरी


डीडीयू जंक्शन पर तैयारियां पूरी

आज चलने वाली 15 जोड़ी ट्रेनों में से 6 रेलगाड़ियां पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी. जिसमें पहली ट्रेन मंगलवार रात 10:20 पर डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी. इसको लेकर डीडीयू जंक्शन पर तैयारियां की जा रही है. स्टेशन परिसर पर साफ-सफाई के साथ सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए बैरिकेटिंग के साथ ही प्लेटफॉर्म पर भी सर्किल बनाया गया.

स्टेशन पर प्रवेश से पूर्व सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. हालांकि इस दौरान यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा बंद होने के चलते स्टेशन तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, लेकिन लॉकडाउन में फंसे लोगों की जब घर वापसी हो रही है. तो वे बेहद खुश है.

15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था

गौरतलब है कि भारतीय रेल की ओर से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें से हावड़ा, भुवनेश्वर, रांची समेत 6 पूर्व मध्य रेल के डीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेगी. जिसमें से धनबाद स्टेशन पर 1 ट्रेन, गया स्टेशन पर 2 ट्रेन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर 6 ट्रेन, दानापुर स्टेशन पर 1 ट्रेन, बरौनी जंक्शन पर 2 ट्रेन तथा पटना जंक्शन और पाटलिपुत्र स्टेशन पर 1-1 ट्रेन प्रतिदिन रुकेंगी.

1. नई दिल्ली-हावडा़ (धनबाद, गया, डीडीयू)
2. नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (बरौनी, दानापुर, डीडीयू)
3 नई दिल्ली-रांची (डीडीयू)
4.नई दिल्ली-अगरतल्ला (बरौनी, पाटलिपुत्र, डीडीयू)
5. नई दिल्ली-भुवनेश्वर (गया, डीडीयू)
6.नई दिल्ली-पटना (डीडीयू)

इस दौरान केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशनों में प्रवेश करने की अनुमति होगी. यात्रियों को ट्रेन प्रस्थान करने के 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना अनिवार्य है. साथ ही बिना मास्क के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. ट्रेन के प्रस्थान करने के पूर्व उन्हें अपनी स्क्रीनिंग भी करवानी होगी. स्क्रीनिंग के पश्चात् सिर्फ उन्हीं यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी, जिनमें कोविड 19 के संक्रमण का कोई लक्ष्ण नहीं होगा.

ट्रेनों के संबंध में नए दिशा निर्देश

इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन सिर्फ वातानुकूलित कोच के साथ ही किया जाएगा. यहीं नहीं टिकट में कैटरिंग शुल्क शामिल नहीं है. कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए खाने-पीने की सामग्री रेलवे की तरफ से उपलब्ध नहीं कराई जाएगी. हालांकि आईआरसीटीसी की तरफ से ट्रेन में पानी के बोतल, स्नैक्स व अन्य चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा मार्गों पर वातानुकुलित यात्री ट्रेन सेवाएं शुरू करते हुए 12 मई से चलने वाली ट्रेनों के संबंध में नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसमें कम से कम डेढ़ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना शामिल है. मंगलवार से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details