चंदौली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आवास लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेजी, जिससे जिले के 5,118 लाभार्थियों को इसका लाभ मिला है. पीएम मोदी के दिल्ली में बटन दबाते ही 44 हजार रुपये की पहली किस्त लाभार्थियों के खाते में पहुंच गई. इसके पूर्व उन्होंने देश के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद और बातचीत की. मुख्यालय स्थित एनआइसी सभागार में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया.
तीन किस्तों में भेजी जाएगी धनराशि
'प्रधानमंत्री आवास योजना' के तहत तीन किस्तों में लाभार्थियों के खाते में 1.30 लाख रुपये धनराशि भेजी जाएगी. दूसरी किस्त 76 हजार और तीसरी किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा मनरेगा के तहत 90 दिनों की 19 हजार 25 रुपये मजदूरी भी मिलती है. साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय बनवाने के लिए अलग से 12 हजार रुपये दिया जाता है.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से की बात
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवास लाभार्थियों से बात कर जानकारी ली. वहीं सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. बता दें कि केंद्र सरकार ने बेघर, गरीब व असहाय लोगों को छत मुहैया कराने के लिए योजना की शुरुआत की है. इसके तहत झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकान में रहने वाले गरीबों का पक्का मकान बनवाया जा रहा है. उनके रहने के लिए कमरा, किचन, बरामदा आदि का निर्माण कराया जा रहा है.
44 हजार की पहली किस्त हस्तांतरित
पीएम मोदी ने छह लाख 10 हजार लाभार्थियों के खाते में 2,970 करोड़ रुपये भेजे हैं. इसमें जिले के 5,118 लाभार्थियों के खाते में 22 करोड़ 51 लाख 52 हजार रुपये आए हैं. उन्हें 44 हजार रुपये की पहली किस्त मिली है. जल्द ही आवासों का निर्माण शुरू कराया जाएगा.
विधायक समेत जिले के आलाधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर विधायक साधना सिंह, सीडीओ अजितेंद्र नारायण, परियोजना निदेशक सुशील कुमार, उपायुक्त मनरेगा धर्मजीत सिंह, शेरू सिंह, अश्वनी दुबे समेत विभिन्न ब्लॉकों से आवास के 15 लाभार्थी उपस्थित रहे.