उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: आगलगी से 50 बीघा फसल जलकर राख - गेहूं की फसल

etv bharat
आगलगी से 50 बीघा फसल जलकर राख

By

Published : Apr 17, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Apr 17, 2022, 7:53 PM IST

17:51 April 17

चंदौली: आगलगी से 50 बीघा फसल जलकर राख

आगलगी से 50 बीघा फसल जलकर राख

चंदौली:जिला मुख्यालय के समीप भीखारीपुर गांव के सिवान में रविवार को अचानक आग लग गई. गेहूं के खेत में आग की तेज लपटें उठती देख किसान निजी संसाधन लेकर दौड़ पड़े. घंटों मशक्कत के बाद किसानों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. वहीं, आग बुझने के काफी देर बाद दमकल की गाड़ी मौके पर आई जरूर लेकिन वो खेतों में धस गई. बाद में किसानों और पुलिस कर्मियों ने धक्का लगाकर उसे बाहर निकाला. इस आग लगी की घटना में 50 बीघा से अधिक रकबा फसल जलकर राख हो गई.

भिखारीपुर गांव के सिवान में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिग्रेड टीम को दी लेकिन काफी देर के बाद भी टीम मौके पर नहीं पहुंची. हालांकि बाद में कोतवाल शेषधर पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. आग का भयावह रूप देख लोग बेबस नजर आए. हवा का रुख शांत होने के बाद लोगों ने किसी प्रकार निजी संसाधनों के सहारे आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी के कई जिलों में आग का तांडव, सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल राख

वहीं, डेढ़ घंटे के बाद फायर ब्रिग्रेड की तीन गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पाने के लिए सड़क से खेत में उतरने के दौरान एक गाड़ी मिट्टी में धंस गई. इसके बाद पीड़ित किसानों और पुलिस कर्मियों ने वाहन को धक्का देकर किसी प्रकार बाहर निकाला. ओम प्रकाश मौर्य ने बताया ने बताया कि अगलगी के चलते भिखारीपुर, हरिपुर और मिश्रपुरा के किसानों की 50 बीघा से अधिक रकबा फसल जलकर राख हो गई है.

उन लोगों ने आरोप लगाया कि सूचना के देने के डेढ़ घंटे बाद भी तत्काल बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. यदि समय रहते फायर बिग्रेड की टीम पहुंच गई होती तो काफी हद तक किसानों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता. लोगों ने अफसरों से तत्काल प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की.

बिजनौर किसान के खेत में लगी आग, लाखों की फसल जलकर राख

बिजनौर:जैसे-जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जा रहा है, वैसे ही खेतों पर आग लगने के मामले भी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में बिजनौर के एक किसान के यहां दोपहर में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के कारण करीब 2 बीघा से ज्यादा किसान की फसल जलकर राख हो गई. आग की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने खेत पर पहुंचकर किसी तरीके से आग पर तो जरूर काबू पा लिया है. किसान की लाखों रुपये की फसल जलकर राख हो गई.

जिले के नगीना देहात क्षेत्र के गांव जोगीरामपुरी के रहने वाले आसे सैनी नाम के किसान के खेत में गेहूं की खड़ी फसल में सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से आग लगने से इसमें आग लग गई. इस दौरान किसान की 2 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरीके से राख हो गई. पता चला है कि किसी व्यक्ति द्वारा जो कि बीड़ी या सिगरेट का सेवन करता था उसने बीड़ी या सिगरेट पीकर खेत के किनारे फेंक दिया होगा जिससे गेहूं की खड़ी फसल में चिंगारी से आग फैलने के कारण यह आग फसलों में जाकर लपटों का रूप धारण कर लिया. कुछ ही समय में खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया.

उधर, किसान की मानें तो फसल जलने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस घटना की सूचना किसान ने संबंधित थाने और फायर ब्रिगेड की टीम को भी दी थी लेकिन समय से फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंची. उधर, ग्रामीणों ने मिलकर किसी तरीके से गेहूं की फसल में लगी आग पर काबू पाया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 17, 2022, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details