चन्दौलीः जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को कोरोना के 5 नए मामले सामने आए. अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उनकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.
चन्दौली में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - chandauli corona update
यूपी के चंदौली में कोरोना वायरस के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 12 हो गई है.
बता दें कि जिले में अब 11 हॉट स्पॉट केंद्र हो गए हैं. 5 नए कोरोना मरीजों में से तीन व्यक्ति पूर्व में पाॅजिटिव पाए व्यक्ति से संबंधित है, जो एक साथ मुंबई से ऑटो द्वारा आये थे. जिले के पहले कोरोना मरीज के साथ अन्य मरीज चकिया ब्लॉक के भीष्मपुर, बरहनी ब्लॉक के भोखरी और नियामताबाद के मैनुद्दीनपुर के हैं. इसके अलावा चकिया ब्लॉक के भीष्मपुर के ही एक अन्य व्यक्ति का भी सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिनकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव मिली है.
अबतक जनपद में कुल 12 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है. फिलहाल इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है. साथ ही इनके परिजनों को भी एहतियातन क्वारंटाइन किया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन हॉटस्पॉट इलाके के सीलिंग की कार्रवाई में जुटी है.