उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल के 5 डॉक्टर कोरोना संक्रमित - 5 doctors of chandauli railway infected

चन्दौली जिले के पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल में कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है. शनिवार को अस्पताल के पांच चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में पहले से ही 21 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.

चिकित्सक मिले कोरोना संक्रमित
चिकित्सक मिले कोरोना संक्रमित

By

Published : Apr 18, 2021, 10:48 AM IST

चन्दौली:जनपद में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. पीडीडीयू नगर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को एक बार फिर पीडीडीयू नगर में कोरोना का कहर देखने को मिला. नगर में पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक और कोरोना के नोडल अधिकारी सहित पांच चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

इसे भी पढ़ें:कोविड रियल्टी चेक में फेल हुआ डीडीयू जंक्शन

रेलकर्मी हो रहे संक्रमित

जिले में कोरोना से रेलकर्मी भी तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. इस साल जनपद में 100 से अधिक रेलकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. अधिकतर संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. हालत गंभीर होने पर उन्हें पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे लोको मंडलीय अस्पताल के पांच चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अस्पताल में पहले से ही 21 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, इसमें तीन की हालत गंभीर है. वहीं इस संबंध में मंडल के पीआरओ मोहम्मद इकबाल ने बताया कि अस्पताल के पांच चिकित्सक कोरोना संक्रमित हुए हैं, सभी की स्थिति सामान्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details