चंदौली:जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. 13 लाख की लूट के मामले में शनिवार को फरार चल रहे गिरोह के मुखिया समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधियों के कब्जे से 3 लाख रुपये की बाइक और कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
सैयदराजा थाना क्षेत्र में 6 जून को बाइक सावर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी के मुनीम को गोली मारकर उससे 13 लाख रुपये लूटे थे. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. गोली मुनीम के पैर में लगने की वजह से वह बच गया था. इस घटना से पुलिस महकमे हड़कंप मच गया था. चंदौली एसपी अंकुर अग्रवाल और आईजी ने मामले में जांच कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सैयदराजा लूटकांड में शामिल आरोपी नौबतपुर मॉडल शॉप पर पहुंच कर रुपये का बंटवारा करने वाले है.
मामले में स्वाट टीम और सैयदराजा पुलिस ने टीम गठित कर दबिश दी और 5 शातिर आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने अपराधियों के पास से लूट के करीब 3 लाख रुपये और एक देशी तमंचा, 4 अवैध असलहा बरामद किए. इसके साथ ही 5 एंड्रायड मोबाइल और लूट की घटना में शामिल 3 अपाचे बाइक जब्त की. इसके लिए एसपी अंकुर अग्रवाल ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये ईनाम की घोषणा की है.